जमानत पर छूटा आरोपित, तमंचे व कारतूस समेत गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक आपराधिक घटनाओ की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रानीपुर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान कृपालनगर जाने वाले कच्चे रास्ते से एक आरोपित को रोका। तलाशी लेने पर आरोपित संदीप शर्मा, स्थाई निवासी ग्राम तिरछा थाना व जिला सहरसा बिहार हाल निवासी रामेश्वर पार्षद के मकान पर किरायेदार गली नम्बर-02 टिबड़ी हरिद्वार के पास से एक तमंचा व एक कारतूस की बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह थाना रानीपुर व ज्वालापुर से चोरी के मामले में जेल गया था और जमानत पर छूटा है। वारदात को अंजाम देने के लिए वह तमंचा लेकर घूम रहा था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। आरोपित के खिलाफ पूर्व में भी कनखल, रानीपुर व ज्वालापुर में मुकदमें दर्ज हैं।









