गुरुग्राम: सीएम फ्लाइंग ने ढाबे पर शराब पिलाते व ई-सिगरेट बेचते दो किए काबू
सीएम फ्लाइंग को गुप्ता सूचना मिली थी। सूचना में बताया गया था कि एक ढाबे पर अवैध रूप से शराब पिलाई जाती है। वहीं एक पान की शॉप पर अवैध रूप से ई-सिगरेट बेची जाती है। इस सूचना पर सीएम फ्लाइंग ने आबकारी विभाग के साथ भोंडसी के गांव गढ़ी मुरली में वी देसी ढाबा पर छापा मारा। वहां पर कुर्सी मेज लगाकर लोगों को ढाबे की आड़ में शराब पिलाई जा रही थी। छापेमारी के दौरान करीब 20 लोग खुलेआम शराब का सेवन कर रहे थे। छापेमारी टीम ने ढाबा मैनेजर को मौके से काबू किया। आरोपी की पहचान महेंद्रवाड़ा निवासी सिंटू के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान आरोपी शराब परोसने संबंधित कोई लाइसेंस पेश नहीं कर पाया। उसके खिलाफ भोंडसी थाना पुलिस को शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया।
सीएम फ्लाइंग की टीम ने झाड़सा रोड पटवार घर के पास 3एस स्टोर पर भी छापा मारा। वहां टीम ने प्रतिबंधित ई-सिगरेट बरामद की। मौके पर पुलिस को मूल रूप से बिहार का रहने वाला सुजीत सिंह मिला, जो वर्तमान में राजेंद्रा पार्क में रहता है। आरोपी के कब्जे से टीम ने प्रतिबंधित ई-सिगरेट के आठ पैकेट मिले। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने शनिवार को बताया कि आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन्स थाने में केस दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी गई है।









