सिरसा: बंद रजिस्ट्रियों को खोलने की मांग पर कांग्रेसियों ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

उन्होंने कहा कि पोर्टल के लागू होने के बाद एक नंवबर 2025 से अब सभी ऑनलाइन रजिस्ट्री और ऑफ लाइन रजिस्ट्री बंद पड़ी है जिसके चलते आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने दावा किया था कि इस पोर्टल की शुरुआत पहले ट्रायल बेस में एक तहसील में करके फिर पूरे हरियाणा में लागू किया जाएगा, लेकिन जिस दिन से यह पोर्टल चालू किया गया है तब से डबवाली में एक भी रजिस्ट्री अपलोड नहीं हुई है और यदि कोई रजिस्ट्री अपलोड करता भी है और फीस भरता है तो फीस भरने पर पोर्टल वापस उसी स्थान पर आ जाता है, रजिस्ट्री अपलोड नहीं होती और आवेदक को वित्तीय हानि के साथ ही मानसिक परेशानी भी झेलनी पड़ती है।

डॉ केवी सिंह ने कहा कि ब्लड रिलेशन में पोर्टल पर सिर्फ दो ही रिश्तों को दर्शाया गया है पिता- पुत्री/ पुत्र और दूसरा पति-पत्नी इसके अतिरिक्त ब्लड रिलेशन में पोर्टल किसी भी रिश्ते को नहीं उठाता जैसे दादा-पोता, भाई-बहन या अन्य कोई रिश्ता जो पहले सरकार द्वारा ब्लड रिलेशन में दर्शाया जाता था और रजिस्ट्री होती थी। डॉ सिंह ने मांग की है कि सभी रिश्तों को पोर्टल पर अपलोड किया जाए ताकि आमजन को परेशानी न हो। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष पवन गर्ग, कांग्रेस डेलिगेट सदस्य विजय वर्मा, पूर्व पार्षद विनोद बंसल, गुरदीप कामरा,पूर्व पार्षद रविंद्र बिंदु,पार्षद भारत भूषण भारती, पूर्व पार्षद रविंद्र बबलू, मनवीर सिंह मान सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।