हिसार : सिविल जज नवनूर कौर ने दौरा करके जांची सरकारी संस्थानों की हालत
सरकारी संस्थानों का जायजा लिया। जनसेवा से जुड़ी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य
से किए गए इस निरीक्षण में उनके साथ नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार, बीडीपीओ राज सिंह और
आंगनवाड़ी सीडीपीओ सुदेश राणा भी मौजूद रहे। निरीक्षण की शुरुआत शुक्रवार को बास स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी)
से हुई। जज नवनूर कौर ने अस्पताल की ओपीडी, दवाइयों की उपलब्धता, रिकॉर्ड, साफ-सफाई
और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया। स्टाफ की उपस्थिति, लैब
व्यवस्था और इलाज की प्रक्रिया संतोषजनक पाई गई।
इस दौरान एसएमओ डॉ. नरेंद्र शर्मा, डॉ. गौरव, डॉ. मीनाक्षी, शुभराम पानू, देवेंद्र
सिवाच, प्रवीन देवी और मीना सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। पीएचसी के निरीक्षण के
बाद टीम तहसील बास पहुंची। यहां सिविल जज ने सरकारी रिकॉर्ड, कार्यालय प्रबंधन और आमजन
की समस्याओं के निपटान से जुड़ी प्रक्रियाओं की गहनता से जांच की। उन्होंने अधिकारियों
को निर्देश दिए कि जनता से जुड़े मामलों में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित की
जाए। इसके बाद सिविल जज खरबला गांव पहुंचीं, जहां उन्होंने राजकीय उच्च विद्यालय और
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। जज ने शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। स्कूल निरीक्षण
के समय ग्राम पंचायत खरबला की सरपंच स्वाति देवी, सरपंच प्रतिनिधि हरिओम, अनिल गोयत,
अमित मोर और अन्य पंचायत सदस्य उपस्थित थे।
खरबला गांव में ही उन्होंने ग्राम पंचायत
के पंचायत घर का भी निरीक्षण किया। यहां दस्तावेजों की स्थिति, बैठकों के रिकॉर्ड और
पंचायत कार्यों में पारदर्शिता की जांच की गई। इसी कड़ी में जज नवनूर कौर रोशन खेड़ा
गांव पहुंचीं। उन्होंने वहां एक सरकारी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण
किया। इस दौरान बच्चों के पोषण, उनकी उपस्थिति, मध्याह्न भोजन व्यवस्था और आंगनवाड़ी
भवन की स्थिति का विस्तार से जायजा लिया गया। अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को और बेहतर
बनाने के निर्देश दिए गए।









