मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समाज सुधारक डॉ. धोंडो केशव कर्वे की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए शिक्षाविद् डॉ. धोंडो केशव कर्वे काे पुण्यतिथि पर नमन करते हुए लिखा समाज सुधारक, शिक्षाविद, भारत रत्न डॉ. धोंडो केशव कर्वे जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। महिला शिक्षा और विधवा विवाह सहित समाजसेवा में महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें ‘महर्षि कर्वे’ का संबोधन दिया गया। कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए उन्हें सदैव स्मरण किया जाएगा।









