camp-in-torpa-under-seva

सेवा का अधिकार सप्ताह के शिविर में लोगों को दिया गया योजनाओं का लाभ

इस दौरान प्रखंड मुख्यालय परिसर में तोरपा पूर्वी और तोरपा पश्चिमी पंचायत के लाभुकों के लिए संयुक्त रूप से शिविर लगाया गया शिविर में विभिन्न विभागों की ओर से अलग-अलग काउंटर लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई और कई लाभुकों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ देने के लिए आवेदन लिया गया। शिविर में प्रमाणपत्रों बनाने और उसके निष्पादन के लिए भी अलग व्यवस्था की गई थी।

इस दौरान बड़ी संख्या में बुजुर्ग पेंशन के लिए आवेदन लेकर पहुंचे, जिनमें योग्य पाए गए लाभुकों की पेंशन का आवेदन लिया गया। शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने मुंहजूठी और गोद भराई की रस्में भी संपन्न कराई।

कार्यक्रम में अपर समाहर्ता परमेश्वर मुंडा, जिला योजना पदाधिकारी कुंदन कुमार, कुमारदीप एक्का, जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया, जिला परिषद सदस्य सुशांति कोनगाड़ी, बीडीओ नवीन चंद्र झा, सीओ पूजा बिन्हा, मुखिया जॉन तोपनो, विनीता नाग, उपमुखिया राजू साहू सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।