सीजेआई सूर्यकांत के शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल हिसार बार के वकील
के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक रहा। भारत के नए मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) न्यायमूर्ति
सूर्यकांत के शपथ ग्रहण समारोह में हिसार व हांसी के वरिष्ठ एवं युवा अधिवक्ताओं का
एक विशेष दल दिल्ली स्थित सर्वोच्च न्यायालय पहुंचा और इस ऐतिहासिक क्षण का प्रत्यक्ष
साक्षी बना।
हिसार बार के पदाधिकारियों प्रधान एडवोकेट संदीप
बूरा, सचिव एडवोकेट समीर भाटिया, उप प्रधान एडवोकेट विकास पूनिया, सहसचिव एडवोकेट सुनील
भारद्वाज और सहसचिव एडवोकेट सुनील सहदेव सोनी ने बताया कि यह अवसर हर अधिवक्ता के लिए
भावुक, प्रेरणादायक और गौरवपूर्ण रहा क्योंकि माननीय जस्टिस सूर्यकांत ने अपने विधिक
जीवन की शुरुआत हिसार अदालत से ही की थी। वकीलों की समस्त कार्यकारिणी ने एक सुर में
कहा कि किसी ऐसे व्यक्ति को देश की न्यायपालिका के सर्वोच्च पद पर सम्मानित होते देखना
जिसने अपनी प्रारंभिक यात्रा हिसार कोर्ट से शुरू की हो पूरे प्रदेश और विशेषकर हिसार
बार के लिए अपार सम्मान का विषय है।
प्रधान एडवोकेट संदीप बूरा और सचिव एडवोकेट समीर
भाटिया ने कहा कि जस्टिस सूर्यकांत का संघर्ष, ईमानदारी, संवेदनशीलता और जनसेवा के
प्रति प्रतिबद्धता यह सिद्ध करती है कि समर्पण और मेहनत से कोई भी व्यक्ति शिखर तक
पहुंच सकता है। अधिवक्ताओं ने उन्हें एक संतुलित, जनहितैषी और न्याय के मूल मूल्यों
को सशक्त रूप से स्थापित करने वाले न्यायाधीश के रूप में वर्णित किया। दल में शामिल
वरिष्ठ अधिवक्ता पीके संधीर, अधिवक्ता महेंद्र सिंह नैन, एडवोकेट रोहित कलसन, एडवोकेट
अनेंद्र लोरा, एडवोकेट रिंकू खटाना, एडवोकेट आईना खोवाल, एडवोकेट बजरंग इंदल ने यह
विश्वास व्यक्त किया कि नए सीजेआई के नेतृत्व में देश की न्यायपालिका और अधिक प्रभावी,
पारदर्शी और आम जनता के प्रति संवेदनशील बनेगी। उन्होंने कहा कि न्यायमूर्ति सूर्यकांत
की सोच हमेशा न्याय को सरल, सुलभ और समयबद्ध बनाने की रही है। इस मौके पर एडवोकेट मंजीत खरोलिया, पंकज गुप्ता,
हेमंत शर्मा, ललित, अभिषेक वर्मा, रोहताश रेपसवाल, कार्तिक सांदल, बंसीलाल गोदारा,
अमित सैनी, राजबीर भाटी, मोनिका, योगेश सिहाग, पवन तुंदवाल, आरएस पायल, केसी बांगर,
हरिसिंह सैनी, राजेश कालीरावणा, मीनू शर्मा, मोनिका, दिनेश सैनी, सतेंद्र, अजय लोहान
व अन्य मौजूद रहे ।
जल्द देंगे सीजेआई को हिसार आने का निमंत्रण
इस अवसर पर हिसार बार प्रधान एडवोकेट संदीप बूरा
व सचिव एडवोकेट समीर भाटिया ने इच्छा व्यक्त की कि माननीय सीजेआई सूर्यकांत जल्द ही
हिसार आएं और जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों को संबोधित करें। इसके लिए हिसार बार एसोसिएशन
द्वारा शीघ्र ही एक प्रस्ताव पारित कर औपचारिक निमंत्रण भेजा जाएगा। वकीलों ने कहा
कि सुप्रीम कोर्ट में इस समारोह में उपस्थित होना उनके लिए जीवनभर की स्मृति और गर्व
का क्षण रहेगा।









