नन बैंकिंग कंपनियों में फंसी जमा राशि की वापसी की मांग को लेकर प्रदर्शन
कचहरी मैदान से निकाला गया जुलूस प्रेमचंद तिग्गा और रोपणी देवी के नेतृत्व में भगत सिंह चौक, सुभाष चौक होते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचा, जहां सभा आयोजित की गई। आक्रोशित जमाकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए शीघ्र भुगतान की मांग की।
सभा में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के प्रभारी और झारखंड नवनिर्माण दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें सहारा और अन्य कंपनियों में जमा धन लौटाने को लेकर गंभीर नहीं हैं। गरीब मजदूर, किसान और छोटे व्यापारियों की खून-पसीने की कमाई फंसी है, लेकिन भुगतान की प्रक्रिया ठप है। उन्होंने चेतावनी दी कि 15 नवंबर तक प्रक्रिया शुरू नहीं हुई, तो सभी प्रखंड मुख्यालयों में आंदोलन तेज किया जाएगा। साथ ही 7-8 दिसंबर को दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने की अपील की गई।
वहीं मंच के वरिष्ठ सदस्य सुकरा मुंडा ने प्रभावित जमाकर्ताओं की सूची बनाकर तत्काल भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की।
कार्यक्रम में छत्रपाल सिंह, आनंद साहू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।









