अफीम के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

पुलिस को सूचना मिली थी कि चतरा-जोरी की ओर से दो बाइक पर सवार कुछ व्यक्ति हंटरगंज-डोभी मार्ग होते हुए बिहार की ओर अवैध अफीम लेकर जा रहे हैं। इस सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चतरा के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया।

छापेमारी दल की ओर से गोसाईडीह के पास वाहनों की सघन जांच शुरू की गई। जांच के दौरान दो बाइक पर सवार पांच व्यक्तियों को रोक कर विधिवत तलाशी ली गई। तलाशी में गौतम कुमार के पास से दो एंड्रॉयड मोबाइल और 1.510 किलोग्राम अवैध अफीम और ललन कुमार के पास से 1.200 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की गई।

पुलिस ने इस दौरान कुल 2.800 किलो अवैध अफीम, दो मोबाइल फोन और दो ब्लू रंग की अपाचे बाइक बिना नंबर एवं होंडा कंपनी की डियो स्कूटी को जब्त किया है।

इस संबंध में हण्टरगंज थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया। नेटवर्क में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों में संदीप कुमार, कपिल यादव, ललन यादव, प्रवीण यादव, गौतम कुमार शामिल हैं।

गिरफ्तार तस्करों का पूर्व में भी कई मामलों में संलिप्तता रही है। एसपी सुमित अग्रवाल ने कहा कि तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है। उन्‍होंने कहा कि अब तस्करी में संलिप्त लोगों की संपत्ति को भी अटैच किया जा रहा है। तस्करी में अवैध रूप से कमाई करने के मामले में गिद्धौर के तस्कर की चल और अचल संपत्ति को जब्त किया जा रहा है।