घाटशिला उपचुनाव : तीन बजे तक 69.07 प्रतिशत हुआ मतदान
पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में मंगलवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) सुनील चंद्र ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय (मीडिया कोषांग) से मिली जानकारी के अनुसार, अपराह्न 3 बजे तक कुल 69.07 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मतदान के दौरान मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया और विभिन्न बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रहीं।
निर्वाचन आयोग के अधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के अनुसार, मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। शाम तक मतदान प्रतिशत और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।









