घाटशिला उपचुनाव : 11 बजे तक 34.32 प्रतिशत हुआ मतदान

पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। मंगलवार को सुबह से ही मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह देखा गया। महिलाएं, पुरुष और बुजुर्ग मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

इसी क्रम में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) घाटशिला, श्रीमती यूनिका शर्मा ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे निर्भीक होकर मतदान करें और अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय (मीडिया कोषांग) से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह 11 बजे तक घाटशिला विधानसभा उपनिर्वाचन में कुल 34.32 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। निर्वाचन प्रक्रिया पर प्रशासनिक अधिकारियों की सतत निगरानी जारी है और सभी मतदान केंद्रों पर शांति एवं सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।