लखनऊ : सड़क किनारे मिला युवक का गोली लगा शव, हत्या का आरोप
बीकेटी थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि बीती शनिवार की आधी रात को सूचना मिली कि मामपुर बाना किशन कट के पास एक युवक घायलावस्था में पड़ा है। इस सूचना पर तत्काल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को इलाज के लिए पहले सौ सैय्या अस्पताल फिर केजीएमयू ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थानेदार ने बताया कि मृतक की पहचान मामपुर बाना गांव निवासी प्रदीप गौतम (27) के रूप में हुई है। घटनास्थल की फारेंसिक जांच कर साक्ष्य जुटाए गए हैं। मृतक के शरीर पर दो गोलियों के निशान मिलने से स्पष्ट हो रहा है कि उसे गोली मारी गई हैं। परिजनों ने भी इसे हत्या बताया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम भेजकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।









