अनूपपुर: मजिस्ट्रेट के आवास पर अज्ञात ने किया पथराव, दी हत्या की धमकी
जानकारी अनुसार न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एंव व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड कोतमा के न्यायाधीश अमनदीप सिंह छावड़ा ने शनिवार को भालूमाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 24-25 अक्टूबर की अपने परिवार के साथ अपने शासकीय आवास में सो रहे थे, तभी कुछ व्यक्तियों ने उनके घर के बाहर आकर गालियां देना शुरू कर दिया। आरोपी धमकाते हुए कह रहे थे कि “कैसे मजिस्ट्रेटी करते हो, देख लेंगे, जान से मार देंगे”। आरोपियों ने आवास के गेट लैम्प और दीवार में लगे लोहे के एंगल को तोड़ दिया और आंगन में पथराव किया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। जब निवास से बाहर निकले तो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।
न्यायाधीश की शिकायत पर भालूमाड़ा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 224, 296, 324, 331 (6) 333. 351(3) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया हैं। पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की पहचान और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।









