बलरामपुर में ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी, लाखों का सोना-चांदी पार, शहर में हड़कंप

जानकारी अनुसार, शुक्रवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने दुकान का ताला टूटा देखा, तो तुरंत इसकी जानकारी दुकानदार और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने की कोशिश की गई। वहीं, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि चोरों की पहचान की जा सके।

शहर के मुख्य बाजार के पास इस तरह की घटना होने से व्यापारियों में दहशत का माहौल है। कई दुकानदारों ने पुलिस से रात में गश्त बढ़ाने की मांग की है। बलरामपुर कोतवाली प्रभारी भूपेंद्र साहू ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि, पुलिस घटना को लेकर जांच में जुट गई। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।