9 व 10 नवम्बर को जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में होगा ज्ञान महाकुंभ
कार्यक्रम के चीफ डायरेक्टर प्रमोद जैन पहाडियाँ ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है “सीखेगा भारत, तभी तो आगे बढ़ेगा भारत।” छात्रों, प्रोफेशनल्स, महिलाओं, उद्यमियों और समाज के हर वर्ग को सेल्फ डिस्कवरी, माइंडसेट मास्टरी, अपस्किलिंग, अनस्टोपेबल ग्रोथ की स्किल्स सिखाना है, स्किल्स और लर्निंग के माध्यम से राष्ट्र निर्माण को नई गति देना।
प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुधीर जैन गोधा ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए 250 से अधिक अति विशिष्ट लोगों की टीम बनाई गई है, जिन्हें विभिन्न जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। साथ मीटिंग कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी व रजिस्ट्रेशन के लिये कार्यक्रम की वेबसाइट भी लांच की गई। कार्यक्रम डायरेक्टर दिनेश जैन बज ने जानकारी दी कि 50 प्रतिशत से अधिक सीटें पहले ही बुक हो चुकी हैं और शेष सीटों की ऑनलाइन व ऑफ बुकिंग जारी है।









