पेपर मिल में गत्ते की ढांग के नीचे दबकर सुपरवाइजर की मौत
पेपर मिल में गत्ते की ढांग के नीचे दबकर सुपरवाइजर की मौत
मेरठ, 18 सितम्बर (हि.स.)। गंगानगर थाना क्षेत्र के सैनी गांव स्थित एक पेपर मिल बुधवार को गत्ते की ढांग के नीचे दबकर सुपरवाइजर की मौत हो गई। जबकि एक मजदूर घायल हो गया। सूचना पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए। उन्हाेंने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से न्याय मांगा है।
इंचौली थाना क्षेत्र के महल गांव निवासी मारूफ पुत्र मजहर रिजवी गंगानगर थाना क्षेत्र के सैनी गांव स्थित एक पेपर मिल में सुपरवाइजर था। वह पेपर मिल में लगभग 12 वर्ष से काम कर रहा था। बुधवार को वह ड्यूटी पर पहुंचा और लोडर से गत्तों के बंडलों को हटवा रहा था। उसी समय गत्तों की एक ढांग मारूफ के ऊपर गिर गई और वह उसके नीचे ही दब गया। ढांग की चपेट में अजय पुत्र चमन निवासी कसेरुबक्सर भी आ गया। यह देखकर पेपर मिल के अन्य लोगों ने मारूफ और अजय को गत्ते की ढांग के नीचे से निकाला और गंगानगर के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने मारूफ को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर घायल अजय का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
सूचना पर इंचौली थाना के उप निरीक्षक विजय शुक्ला पुलिसकर्मियों के साथ अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। मारूफ के परिवार में मां निशार, भाई मोहत्शीम व तीन बहनें शबा, निदा और अजमी है। दो की शादी हो चुकी है। मारूफ का निकाह दो साल पहले सोफिया से हुआ था। दोनों की आठ माह की बेटी है। सूचना मिलते ही मृतक और घायल के परिजन पेपर मिल पहुंचे और इसके बाद अस्पताल पहुंचे। मृतक के भाई राहत अली के अनुसार, उन्हें भाई की हत्या की आशंका है। इसलिए पुलिस से निष्पक्ष न्याय मांगा गया है। गंगानगर थाना प्रभारी नरेश कुमार के अनुसार, नरेश कुमार का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।









