फतेहाबाद एसपी ने संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों का औपचारिक किया निरीक्षण

फतेहाबाद एसपी ने संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों का औपचारिक किया निरीक्षण

फतेहाबाद, 12 सितंबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के लिए पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने वीरवार को जिले के भूना ब्लॉक के संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों का दौरा किया। एसपी ने लोगों को जागरूक किया कि वे 5 अक्टूबर को निडर होकर मतदान करें।

फतेहाबाद पुलिस कप्तान ने पुलिस कर्मियों के साथ गांव ढाणी सांचला, ढाणी भोजराज, जांडलीखुर्द, नहला, गोरखपुर, बैजलपुर व नाढोड़ी तथा भूना में संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्र पर जाकर बारीकी से औपचारिक निरीक्षण किया। एसपी ने लोगों को बिना किसी डर भय के चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। एसपी आस्था मोदी ने कहा कि पुलिस चुनाव को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए तत्पर है। पुलिस किसी भी प्रकार से कानून एवं व्यवस्था भंग नहीं होने देगी। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे चुनाव के समय किसी भी असामाजिक तत्व के बहकावे में न आए। किसी प्रकार का लालच देने वालों की सूचना तुरंत अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन, पुलिस चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम में दें। एसपी ने कहा कि अति संवेदनशील मतदान केंद्र पर पुलिस की भारी सुरक्षा होगी और गड़बड़ी करने वाले लोगों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रधान अजय मेहता, समाजसेवी सुरेश कुमार आरेवाला,अरुण सेठी, सुरक्षा शाखा प्रभारी सत्यवान चमारखेड़ा, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिनेश कुमार, सुरक्षा एजेंट भूना वीरेंद्र सिंह ढिल्लों,दलबीर सिंह, सब इंस्पेक्टर रामपाल आदि मौजूद थे।