सीआरपीएफ के जवानों व ग्रामीणों ने किया नैमेड साप्ताहिक बाजार स्थल की सफाई
सीआरपीएफ के जवानों व ग्रामीणों ने किया नैमेड साप्ताहिक बाजार स्थल की सफाई
बीजापुर, 19 सितंबर (हि.स.)। जिले के ग्राम पंचायत नैमेड के साप्ताहिक बाजार स्थल में सीआरपीएफ के जवानों एवं ग्रामीणों के संयुक्त सहभागिता से आज गुरूवार काे श्रमदान किया गया । विदित हाे कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार के मार्गदर्शन में जिले के समस्त ग्रामो में गंदे एवं कचरे का ढेर जमा स्थानों (ब्लैक स्पॉट )के चिन्हांकन किया गया है। 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत चिन्हित स्थानों को जनभागीदारी से श्रमदान कर सफाई किया जाना है । इसी तारतम्य में जिले के प्रत्येक ग्रामों में स्वच्छता पखवाड़ा चलाकर श्रमदान से सफाई का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव एवं स्थानीय दुकानदारों तथा ग्रामीणों ने स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। श्रमदान से सफाई कार्यक्रम के उपरांत सीआरपीएफ जवानों के साथ साथ उपस्थित समस्त ग्रामीणों ने स्वच्छता शपथ लिया ।
—————









