राजकीय कॉलेजों में पीजी प्रथम सेमेस्टर में एडमिशन 25 तक
राजकीय कॉलेजों में पीजी प्रथम सेमेस्टर में एडमिशन 25 तक
जोधपुर, 14 सितम्बर (हि.स.)। प्रदेश के राजकीय कॉलेजों में पीजी प्रथम सेमेस्टर में एडमिशन तिथि बढ़ाकर 25 सितंबर तक कर दी गई है। इसके अलावा यूजी सैकंड ईयर और थर्ड ईयर और पीजी फाइनल में प्रवेश दस अक्टूबर तक होंगे। राजकीय कॉलेजों में पीजी प्रथम सेमेस्टर की तिथि बढ़ाई गई है।
नए आदेशों के तहत पीजी प्रथम सेमेस्टर में अब 25 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन हो पाएंगे। इसके बाद में आवेदनों का ऑनलाइन सत्यापन 28 सितंबर तक होगा। अंतिम सूची का प्रकाशन एक अक्टूबर को होगा। ईमित्र पर शुल्क जमा सात अक्टूबर तक हो पाएगा। प्रवेशित स्टूडेंट्स की प्रथम सूची का प्रकाशन नौ अक्टूबर को होगा। इसके बाद में शिक्षण कार्य दस अक्टूबर से शुरू किया जाएगा। हालांकि शिक्षण कार्य देरी से होने के कारण से शिक्षा सत्र काफी लेट हो जाएगा।









