रतिया में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार युवक की मौत
रतिया में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार युवक की मौत
फतेहाबाद, 20 सितंबर (हि.स.)। रतिया में बुढलाडा रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाईक सवार युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बारे पुलिस ने शुक्रवार को अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में पंजाब के मानसा जिले के गांव पाहवा निवासी संदीप सिंह ने कहा है कि उसका भाई मनजोत रतिया में लाली रोड पर सर्विस स्टेशन पर काम करता था।
गत दिवस शाम को वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर की तरफ आ रहा था।
रास्ते में रतिया के बुढलाडा रोड पर पाइप फैक्ट्री के पास अज्ञात वाहन ने उसके मोटरसाइकिल में टक्कर दे मारी। हादसे में बाईक सवार मनजोत गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार के लिए रतिया के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।









